🙏 जय श्री नारायण।<br />#narayan #shreeharivishnu #vishnu #krishna #ram<br />यह नया भजन “नर-नारायण नाम सुनो” मानव जीवन के सही उद्देश्य—भक्ति, विवेक, संत-संग और हरि-नाम—को समर्पित है।<br />भजन की शैली में लोक, कबीर-परंपरा, और शास्त्रीय भाव का सुंदर मिश्रण प्रस्तुत किया गया है।<br />गीत में यह संदेश है कि मनुष्य-तन पाकर हरि-भजन के बिना कुछ भी स्थायी नहीं।<br />✨ इस भजन में क्या मिलेगा:<br />– मन, भक्ति और संत मार्ग का सार<br />– नारायण नाम की महिमा<br />– सरल हिंदी + संस्कृत शब्द<br />– कबीर-समान दर्शन<br />– हरि-नाम स्मरण का संदेश<br />राम भजन में हलचल भी शांति बन जाए — यही इस गीत का भाव है।
